Bhojpuri Film: भोजपुरी के इस फिल्‍म में पहली बार इस्‍तेमाल हुआ था VFX, जानिए इस फिल्म के बारे में

Naagdev Bhojpuri Film

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘आदिपुरुष’ अपने VFX को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। 500 करोड़ से अधिक के बजट में बनी इस फिल्म में आधा खर्च VFX पर ही किया गया है। हालांकि, फिल्म के VFX पर इतना खर्च होने के बावजूद भी लोगों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। लेकीन आज हम आपको एक ऐसे भोजपुरी फिल्म में जानकारी देंगे जिसमें पहली बार VFX यानि Visual Effects का इस्तेमाल हुआ था।

भोजपुरी की यह फिल्म थी “नागदेव” Naagdev Bhojpuri film जिसमें खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी लीड रोल में थें। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई भोजपुरी की यह पहली फिल्म थी, जिसमें VFX टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया था। इस फिल्म के करीब 40% हिस्से में VFX का इस्तेमाल किया गया था।

Naagdev Bhojpuri Film Story

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि भोजपुरी फिल्म नागदेव की कहानी नाग, नागिन पर बेस है। इस फिल्म की कहानी में शिवानी अपने माता-पिता के साथ भोले बाबा को जल चढ़ाने देवघर आती है और उसी रात नागिन भी नागलोक से भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाने देवघर आती है। हालांकि नागिन को चंद्र ग्रहण से पहले ही नागलोक वापस लौटना था, लेकिन त्रिकाल नामक एक राक्षस नागिन को कैद कर लेता है और नागिन को बचते समय ही शिवानी की मृत्यु हो जाती है। नागिन अपने माता-पिता को नागलोक वापस ले जाने के लिए बुलाती है जो की नागलोक के राजा और रानी होते हैं। नागिन के माता-पिता प्रकट होते हैं और उन्हें नागिन बताती हैं कि उसे बचाने के दौरान शिवानी की मृत्यु हो गई, जो महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं। इसकी दोषी नागिन है, इसलिए वह नागलोक वापस नहीं जा पा रही।

नागेश्वर बताते हैं कि इसका एक ही उपाय है। इसके लिए उसे अपना शरीर त्याग कर शिवानी के मृत शरीर में प्रवेश करना होगा और फिर जब वो जवान हो जाएगी और उसके माता-पिता अपनी इच्छा से उसकी शादी कर देंगे तब वह इस पाप से मुक्त हो जाएगी। नागेश्वर कि ये सारी बातें त्रिकाल सुन लेता है और वह नागिन पर दोबारा हमला करता है। नागिन मदद के लिए अपने पति नागदेव को बुलाती है, नागदेव त्रिकाल से उसकी रक्षा करते हैं। फिर नागिन नागेश्वर की बात पर अपना शरीर त्यागकर शिवानी के मृत शरीर में प्रवेश कर जाती है और इस तरह शिवानी वापस जिंदा होती है। नागदेव भी देव के रूप में नागलोक न लौटकर धरतीलोक पर ही साधारण जीवन जीते हैं। जब शिवानी जवान हो जाती है, तो एक दिन नाग पंचमी के दिन, वह मंदिर में पूजा करने जाती है, जहां राजन नाम का लड़का उसे छेड़ता है और फिर देव शिवानी को बचाता है। इसके बाद देव और शिवानी एक दूसरे से प्यार लरने लगते हैं। दूसरी तरफ त्रिकाल को पता चलता है कि अगर देव शिवानी से शादी करेगा तो वह दुनिया का सबसे शक्तिशाली आदमी बन जाएगा।

त्रिकाल फिर से शिवानी की जान का दुश्मन बन जाता है और नागदेव फिर से उसकी रक्षा करते हैं। शिवानी अपने माता-पिता से कहती है कि वह देव से शादी करनी चाहती है। देव और शादी की शिवानी होने लगती है और तभी त्रिकाल अपनी शिष्या भैरवी सपेरन को भेजता है और भैरवी बीन बजाकर वह देव को सांप बनाकर उसे काबू में कर लेती है। इसी समय घरवालों को भी शिवानी की सच्चाई भी पता लगती है कि वह बचपन में ही मर चुकी है। इसी तरह से इस फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। इस फिल्म की कहानी बहुत जबरदस्त है।

इस फिल्म मे स्वर्ग का नजारा काफी खूबसूरती से VFX के मदद से तैयार किया गया था। इस फिल्म को देव पांडे जी ने डायरेक्टर किया था और इस फिल्म में VFX का काम चिंकू साहू के AD Studio द्वारा किया गया था।

इस फिल्म को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देख सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Naagdev Bhojpuri Film Official Trailer

Leave a Reply