Preetam Pyare Bhojpuri film | प्रीतम प्यारे भोजपुरी फिल्म | Bhojpurword Review

Preetam Pyare Bhojpuri film

प्रीतम प्यारे भोजपुरी फिल्म (Starcast, film Story)

आज हम बात करेंगे, भोजपुरी स्टार प्रवेश लाल यादव, ऋचा दीक्षित, यामिनी सिंह और खुशबू झा की आने वाली नई फिल्म के बारे में जिसका नाम है Preetam Pyare Bhojpuri film (प्रीतम प्यारे भोजपुरी फिल्म)। इस फिल्म का ट्रेलर You Tube पर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसे B4U Bhojpuri ऑफिसियल You Tube चैनल पर रिलीस किया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में हैं प्रवेश लाल यादव, ऋचा दीक्षित, यामिनी सिंह और खुशबू झा। भोजपुरी की यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर और पारिवारिक होने वाली हैं। इस फिल्म मे आपको ईमोशनल सीन भी देखने को मिलेंगे।

Preetam Pyare Bhojpuri film Story.

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो आपको कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करू’ याद ही होगा। उसी कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है यह फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’, इस फिल्म मे प्रवेश लाल यादव की दो शादी हुई होती है। जिसको ले के प्रवेश लाल यादव काफी परेशान रहते हैं। हो भी क्यू ना, एक से लोग परेशान हो जाते हैं, भाई ने दो-दो संभाल रखा है। इसी बीच एंट्री होती हैं, खुशबू झा की, जिससे प्रीतम प्यारे भैया प्यार करना शुरू कर देते हैं। दोस्तों यह फिल्म बहुत ज्यादा कॉमेडी से भरपूर होने वाली है, फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा प्रीतम प्यारे कैसे इन तीनों को संभालते हैं। इस फिल्म मे प्रवेश लाल यादव की ऐक्टिंग बहुत ही जबरदस्त है। जिसे आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म के गाने बहुत जबरदस्त हैं जो आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। 

यह भी पढ़ें :प्रवेश लाल यादव भोजपुरी अभिनेता लाइफ स्टाइल, मूवी लिस्ट

Preetam Pyare Bhojpuri film release date

इस फिल्म का रिलीस डेट अभी सामने नहीं आया है। जैसे ही इस फिल्म के बारे मे और जानकारी मिलेगी हम जल्दी अपडेट करेंगे।

उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, हमसे जुड़े रहने के लिए ‘Notification’ को ‘Allow’ कीजिए।

इस फिल्म के ट्रैलर को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। नीचे आपको इस फिल्म के ट्रैलर का लिंक दिख जाएगा।

Preetam Pyare Bhojpuri film Trailer

Leave a Reply