SWABHIMAN Bhojpuri Movie | स्वाभिमान |Pawan Singh Bhojpuri film

SWABHIMAN-Bhojpuri-Movie-Pawan-Singh
SWABHIMAN Bhojpuri Movie

क्या हाल है भाई लोग, बढ़िया है? आज हम बात करने वाले हैं, ‘स्वाभिमान’ SWABHIMAN Bhojpuri Film, Bhojpuri Superstar Pawan Singh की नई फिल्म के बारे में। इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो पवन सिंह, अंजना सिंह और डिंपल सिंह ये लोग लीड रोले में होंगे।

 स्वाभिमान फिल्म ‘‘राम शर्मा फिल्म प्रोडक्शन हाउस’’ के बैनर तले बनाई जा रही है। भोजपुरी फिल्म स्वाभिमान को भारत के अलावा यूरोप और लैटिन अमरीका में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को पोलैंड (Poland) में रहने वाले राम शर्मा (NRI Ram Sharma) राम शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शुरू हो गई है। स्वाभिमान फ़िल्म को चंद्रभूषण मणि (Chandrabhushan Mani) Direct कर रहें हैं।

इनके अलावा इस फिल्म में पवन सिंह के साथ NRI Ram Sharma जो खुद इस फिल्म के प्रोडूसर है वो भी नज़र आने वाले हैं। राम शर्मा इस फ़िल्म में पवन सिंह के बड़े भाई यानी ठाकुर के रोल में नज़र आएंगे। वहीं, फ़िल्म में डिंपल सिंह, किरण सिंह और वीणा पांडेय ये लोग भी इस फिल्म में होंगे।

पवन सिंह की बात करें  तो इनके गाने का विदेशों में बहुत क्रेज है। उनके गाने यूरोप में चारों तरफ सुना जाते हैं. ऐसे में पवन सिंह का फिल्म यूरोप में भी काफी पसंद किया जायेगा। स्वाभिमान फिल्म को पोलैंड की भाषा Polish में डब करके रिलीज किया जायेगा. तो भाई लोग उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

Leave a Reply