रितेश पांडेय, Ritesh Pandey

Ritesh-Pandey-bhojpuri-actor-lifestyle-and-movies-list
Ritesh Pandey

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और गायक Ritesh Pandey (रितेश पांडेय) का जन्म बिहार के रोहतास जिला, सासाराम से 20 किलोमीटर दुर बसे एक गांव करगहर मे 14th May 1991 को हुआ था। बचपन में परिवार की आर्थिक स्थति काफी कमजोर होने के कारण Ritesh Pandey के पिता उनको लेकर बनारस आये थे। उनके पिता जी बनारस के एक स्कूल में पढ़ते थें। जिस स्कूल में उनके पिता जी पढ़ाते थे उसी स्कूल में Ritesh Pandey पढ़ा करते थे। Ritesh Pandey को बचपन से ही गाने का शौक था। साथ ही जब भी वो गाया करते तो सभी लोग उनकी तारीफ भी किया करते थे। Ritesh Pandey ने बनारस के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ युनिवर्सिटी से B.A. की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद धीरे-धीरे गाने लगे, गाना गाने के बाद भी उन्हें एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से उन्हें इस क्षेत्र में कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था। काफी मुश्किलों के बाद वह बनारस के एक स्टूडियो में पहुंचे, वहाँ उन्होंने एक एल्बम निकलवाया। इस एल्बम के लिए उन्होंने कहीं से जुगाड़ करके पैसा इक्कट्ठा किया और काफी खर्चा करने के बाद भी उन्हें इस एल्बम पर कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद जिस स्टूडियो में उन्होंने अपने एल्बम बनवाये थे उन्होंने वही पर काम करना शुरू कर दिया। Ritesh Pandey ने लगभग दो साल तक वहाँ काम किया। इस दौरान उन्होंने एक गाना गाया, जिसका नाम था ‘करूआ तेल’ इस गाने को खुद Ritesh Pandey एक पेन ड्राइव में लेकर बिहार और यू पी के हर एक शहर के दुकानों में बाइक से पहुँचाये थे। उन्होंने दुकानदारों से कहा की आप इस गाने को हर एक मोबाइल में डालिये। इस प्रकार रितेश पांडेय की मेहनत रंग लाई और देखते ही देखते गाना बहुत बड़ा हिट हो गया। इस गाने के हिट होने के बाद उनके पास कई एल्बमों के ऑफर्स आने लगे। Ritesh Pandey ने एक गाना गाया हैं जिसका नाम हैं “पियवा से पहले”, इस गाने को बस दस दिन में 60 लाख से अधिक हिट्स मिले। Ritesh Pandey की आने वाली फिल्मो में ‘नाचे नागिन गली गली’, ‘दरार 2’, साथ ही ‘राजा राजकुमार’ की शूटिंग जारी हैं।

List Of Movies By Ritesh Pandey 

2017 ये हमार जान तोहरे में बसेला पारान, YE HAMAR JAAN TOHARE MAI BASELA PRAN

2018 करम युग, KARAM YUG

2018 नाचे नागिन गली-गली, NACHE NAGIN GALI GALI

2019 कशी विश्वनाथ, KASHI VISHWANATH

2019 रानी वेड्स राजा, RANI WEDS RAJA

2019 परवरिश, PARVARISH

2020 यार तेरी यारी, YAARA TERI YAARI 

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

1 thought on “रितेश पांडेय, Ritesh Pandey”

  1. Pingback: रितेश पांडे, संजना पांडे और मनि भट्टाचार्य की धमाकेदार भोजपुरी फिल्म - Saat Phero Ke Saato Vachan - Bhojpurworld

Leave a Reply