भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ आप भोजपुरी वेब सिरीज़ भी देख सकेंगे, यें होने वाली है भोजपुरी कि पहली वेब सिरीज़

Prapanch Bhojpuri Webseries Pawan Singh

दोस्तों अगर आप भोजपुरी सिनेमा लवर्स हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, अब आप भोजपुरी फिल्म के साथ-साथ भोजपुरी में वेब सिरीज़ भी देख सकेंगे।

भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह यशी फिल्म के साथ अब भोजपुरी वेब सिरीज़ के दुनिया में उतर चुके हैं। इनकी जल्दी ही भोजपुरी कि पहली वेब सिरीज़ रिलीज़ होने वाली है, जिसका टाइटल है ‘प्रपंच’ Prapanch Bhojpuri Webseries.

Prapanch Webseries का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह वेब सिरीज़ भोजपुरी की पहली वेब सिरीज़ होने वाली है, जिसमे पॉवर स्टार पवन सिंह लीड रोल में होंगे। इनके साथ और कौन-कौन से कलाकार होंगे इनका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।

इस वेब सिरीज़ की शूटिंग रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में होने वाली हैं। इस वेब सिरीज़ को आप भोजपुरी की नई OTT प्लेटफॉर्म ‘Chaupal’ चौपाल पर देख सकते है।

दोस्तों अभी Prapanch Bhojpuri Webseries का रिलीज़ डेट सामने नहीं आया है, जैसे इस वेब सिरीज़ के बारे में और जानकारी मिलेगी हम आपको जरूर बताएंगे।

Leave a Reply