Kota Factory के बाद Competitive Exam की तैयारी करने वालों को समर्पित है, TVF Aspirants.

Aspirants-TVF-web-series-2021

आज हम एक ऐसे Web Series के बारे में बात करने वाले हैं जो Competitive Exam की तैयारी करने वालों को समर्पित है। इम्पॉसिबल को पॉसिबल बनाने वाला The Viral Fever यानी TVF जिसको आदत पड़ गाई है TV और रियलिटी की दुनिया का फर्क मिटने की। TVF का हर शो एक से बढ़ के एक। 

OTT की दुनिया में अलग-अलग तरह के कंटेंट को लाने वाली TVF OTT प्लेटफॉर्म इस बार अपने यूजर्स के लिए UPSC Exam की तैयारी कर रहे छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक Story लेकर आई है। जिसका नाम है Aspirants. अगर आप भी किसी Competitive Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए ये TVF की Aspirants Web Series देखने लायक है। जिसमे जर्नी है 2 रूपये के पेंसिल से 2 कड़ोर के बंगले तक की।

इस Web Series की कहानी को दिल्ली के राजेंद्र नगर में शूट की गई है।  यहाँ UP, Bihar जैसे कई राज्यों से यहां पर लड़के UPSC एग्जाम की तैयारी करने के लिए आते हैं। 

आपने अपने आस-पास ऐसी कई कहानियां देखी और सुनी होंगी, जिसमे कोई लड़का UPSI का एग्जाम क्रैक करने के लिए दिन रात एक कर देता है, और कड़ी मेहनत करता है, और वही कुछ ऐसी कहानी भी सुनी होगी जिसमे कोई पहले या दूसरे अटेंड में यूपीएससी का एग्जाम क्रैक कर लेता है, और नौकरी हासिल कर लेता है। अब इस जर्नी को टीवी स्क्रीन पर  एक्स्प्रिंस करने का मौका आ गया है। डॉक्टर, इंजिनियर इसके बाद तीसरा आज कल बहुत डिमांड में है वो है IAS, बस इसके अराउंड पूरा शो तैयार किया गया है। अगर आपने TVF का कोटा फैक्ट्री देखा होगा तो आपको याद होगा जिसमे IIT में जाने के लिए एक नार्मल लड़का कितना पापड़ बेलता है, ठीक उसी तरह है ये TVF का नया शो Aspirants.

इस Web Series में UPSC की तैयारी कर रहे हैं Students के संघर्ष को दिखाया गया है। इसमें नवीन कस्तूरिया लीड रोल में दिखेंगे, इसके अलावा शिवानी परिहार, सनी हिंदूजा और नमिता दुबे के साथ-साथ कई लोग इस Web Series में नजर आने वाले हैं। इस यूनिक Web Series को Apoorv Singh Karki ने डायरेक्ट किया है। 

सबसे बड़ी बात कि Aspirants Web Series को देखने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा,  इस Web Series को आप बिकुल फ्री में You Tube पर देख सकते हैं।

Leave a Reply