The Family Man Season 2 | द फॅमिली मन सीजन 2 | मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्कीनेनी

The Family Man Season 2

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ द फैमिली मैन 2 को चाहने वालों का इतज़ार अब ख़तम हो गया। 19 मई 2021 को सुबह 9 बजे इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया और यह भी बताया गया कि वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन 2’ 4 जून को स्ट्रीम कर दी जाएगी। इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ होते ही फैंस इस पर टूट पड़े और देखते ही देखते इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर पर मात्र एक दिन में ही 25 मिलीयन से भी ज्यादा व्यूज आ चके हैं।

‘द फैमिली मैन 2’ यानि ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीज़न में मनोज बाजपेयी और तेलगु के सबसे फेमस एक्ट्रेस सामंथा अक्कीनेनी लीड विलेन का रोल कर रही हैं। लेकिन ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह साउथ इंडियन दर्शकों को नाराज़ कर दिया। जिससे कई यूज़र्स ने तो अमेज़न प्राइम वीडियो को बहिष्कार करने की धमकी भी दी। 

दरअसल, कुछ साउथ इंडियन दर्शकों को लगता है कि सामंथा के किरदार के ज़रिए द फैमिली मैन 2 में तमिल समुदाय को आतकंवादी की तरह दिखाया गया है। कई यूज़र्स लिट्टे और आईएसआईएस के बीच के कनेक्शन पर सवाल भी उठा रहें है।

द फैमिली मैन 2 वेब सीरीज़ 12 फरवरी को आने वाली थी। लेकिन जनवरी में रिलीज़ हुई सैफ़ अली ख़ान की वेब सीरीज़ तांडव को लेकर हुए विवाद और पुलिस केस होने के बाद अमेज़न प्राइम के अधिकारी सतर्क हो गये और समय लेकर यह फैसला लिया कि द फैमिली मैन 2 में अगर कोई आपत्तिजनक तथ्य है तो उसे पहले ही निकाल दिया जाए, जिससे कि बाद में विवाद ना हो। 

द फैमिली मैन 2 में मनोज बाजपेयी के साथ शारिब हाशमी, प्रियामणि, श्रेया धन्वंतरि, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर लीड रोल में हैं। इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम श्रीकांत तिवारी हैं, जो एक T.A.S.C में सीनियर एनालिस्ट है। पहले सीज़न की कहानी मुंबई, दिल्ली और कश्मीर में दिखायी गयी थी, लेकिन दूसरे सीज़न को चेन्नई में शूट किया गया है। 

The Family Man Season 2 Trailer

Leave a Reply