Bhojpuri Film VIDHYA: भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे अपनी आने वाली नई भोजपुरी फिल्म “विद्या” को लेकर कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अब आम्रपाली दुबे के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल इनकी फिल्म “विद्या” का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है। भोजपुरी फिल्म “विद्या” के ट्रेलर को B4U Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
आम्रपाली दुबे की फिल्म “विद्या” के ट्रेलर की बात करें तो इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर आप यकीनन इमोशनल हो जाएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब पिता समाज से लड़के अपनी बेटी को पढ़ाता है, लेकिन जब उसकी शादी की बात होती है, तो दहेज की मांग के आगे झुक जाता है। दहेज ना देने और गरीब होने के कारण उसकी बेटी से कोई शादी करने को तैयार नहीं होता, जैसे तैसे एक रिश्ता तय होता है, तो वो भी शादी के दिन टूट जाता है।
इतने मुश्किलों के बाद भी बेटी दिन-रात एक करके पढ़ाई करती है और आगे चलकर IAS ऑफिसर बनती है।
Bhojpuri Film VIDHYAकी कहानी भोजपुरी दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही एक खास संदेश भी देती नजर आयेगी। जैसे कि बेटी देने से बड़ा कोई दहेज नहीं होता। दूसरा संदेश यह भी दे जाएंगी कि बेटा और बेटी से कोई फर्क नहीं होता है, दोनों को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए।
आम्रपाली दुबे की फिल्म “विद्या” का ट्रेलर सामने आती ही, दर्शक खूब पसंद कर रहें हैं। कोई इस फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहा है तो कोई आम्रपाली दुबे के परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है। वहीं बताते चलें तो इस फिल्म को इश्तियाक शेख बंटी ने डायरेक्ट किया है, जबकि संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल इसके प्रोड्यूसर हैं।
भोजपुरी के इस फिल्म में आम्रपाली दुबे, गोपाल चौहान, रविंद्र सिंह “ज्योति” संतोष पहलवान, प्रिया दीक्षित, सुजीत सार्थक जैसे कलाकार ऐक्टिंग करते दिखेंगे। इस फिल्म को इस्तियाक शेख बंटी जी ने डायरेक्ट किया है।